The executive committee members are –

पी एच ई डी के अधिक्षण अभियंता मनीष माथुर को अध्यक्ष

यौधेश चौहान को सचिव

पी एच ई डी के अधिशाषी अभियंता कानसिंह राणावत कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया।

हेमंत पटेल को संगठन सचिव मनोनित किया गया।

कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष पद पर पी बालामुरुगन (डी सी एफ), राहुल शर्मा (आर ओ, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड), डी आर माधवन (अधिक्षण अभियंता पी डब्लू डी), अजय माथुर (अधिक्षण अभियंता डिस्कॉम), दिनेश नागौरी (अधिक्षण अभियंता पी एच डी), संदीप सिंह (डी जी एम बी एस एन एल), नानूराम राउत (अधिक्षण अभियंता डबल्यू आर डी), विकास लेगा (अधिशाषी अभियंता यू आई टी), राधा किशन चौधरी (अधिशाषी अभियंता नगर परिषद),

रमेश परिहार, ललित मोहन शर्मा को प्रवक्ता

प्रदीप सांड, अंबा सियोल शोभा कुमारी को सांस्कृतिक सचिव

अधिशाषी अभियंता डिस्कॉम मनीष माथुर व विरमा राम सहायक अभियंता आर वी पी एन एल को खेल सचिव,

ईजी.कवयित्री आयुषी राखेचा , प्रवीण पटेल को कार्यक्रम समन्वयक , साथ ही शोभा कुमारी, दीपक मीणा , पूनम ढाका को कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया गया ।