पाली। इंजीनियर्स डे के सिलसिले में डिस्ट्रिक्ट इंजीनियर्स फोरम द्वारा अयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में 12 सितम्बर को स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए फोरम के अध्यक्ष मनीष माथुर ने बताया कि प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन डिस्कॉम एस ई अजय माथुर के कार्यालय में फोरम की आयोजित बैठक में किया गया । इस अवसर पर पी डब्लू डी के अधीक्षण अभियंता दिलीप परिहार, पी एच ई डी के अधिशाषी अभियन्ता व फोरम के कोषाध्यक्ष कानसिंह राणावत और फोरम के सचिव योद्धेश चौहान प्रवक्ता ललित शर्मा, डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता मनीष माथुर एवं दीपक बघेल, महेश जांगिड, सुमित बोहरा, प्रकाश पटेल, हेमंत टाक, प्रवीण पटेल, जयदीप सिंह , के पी सिंह कनोज, हेमंत तंवर आदि उपस्थित थे। सांस्कृतिक सचिव शोभा कुमारी ने बताया कि कक्षा पांच से आठ व कक्षा नो से बारह के दो ग्रुपों में ऑनलाइन आयोजित हो रही इस परीक्षा में विद्यार्थियों को अपने स्कूल के कंप्यूटर से ही क्विज देना होगा । ऑनलाइन क्विज़ के समन्वयक हेमंत पटेल ने बताया की एंट्री विद्यालय से मान्य होगी और एंट्री ऑनलाइन फोरम की आधिकारिक वेबसाइट www.defpali.com पर की जा सकती है । इस प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर फोरम द्वारा इंजीनियर्स डे पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा । फोरम द्वारा 13 सितंबर को क्रिकेट, शाम को अंताक्षरी, 14 सितंबर को इनडोर गेम्स और शाम को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन व लाफ्टर शो तथा 15 सितंबर को इंजीनियर डे का मुख्य फंक्शन आयोजित किया जाएगा ।